Cricket Image for श्रीलंका में ही फंसे हुए हैं चहल, इंस्टा लाइव पर पत्नी के सामने रोया दुखड़ा (Image Source: Google)
एकतरफ भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेल रही है वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका दौरे पर कोरोना पॉज़ीटिव पाए गए खिलाड़ी अभी भी अपनी रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने का इंतज़ार कर रहे हैं।
इस लिस्ट में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम का नाम भी शामिल है। हालांकि, चहल जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपना दुखड़ा बयान किया है।
चहल के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा और इंग्लैंड पहुंचे पृथ्वी शॉ भी थे। इस लाइव के दौरान चहल कैमरे के सामने आने से बचते रहे और अपनी कहानी बयां करते हुए कहने लगे कि वो बस श्रीलंका से निकलने का इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि काफी दिनों से वो एक कमरे में बंद हैं।