Ravichandran Ashwin को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक ने सात साल पहले किया था इंटरनेशनल डेब्यू (Image Source: Google)
हाल में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने यह खुलासा किया कि वह बीते समय में अपने घुटने की समस्या के कारण संन्यास लेने का मन बना चुके थे। हालांकि अब तक उन्होंने ऐसा नहीं किया है। लेकिन फैंस के मन में यह सवाल है कि आखिर रविचंद्रन अश्विन के संन्याल लेने के बाद इंडियन टेस्ट टीम में उनकी जगह कौन लेगा? यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो भविष्य में अश्विन को रिप्लेस कर सकते हैं।
अक्षर पटेल (Axar Patel)
बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। अक्षर पटेल ने बीते समय में रेड बॉल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर को खूब मौके मिले जिसका उन्होंने काफी अच्छा इस्तेमाल किया।