'अश्विन और अक्षर थे वो ...', वर्ल्ड कप में प्लेइंग XI से बाहर होने पर खुलकर बोले Yuzvendra Chahal
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होने के बावजूद Yuzvendra Chahal को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था।
टी20 क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को शानदार प्रदर्शन के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। पिछले वर्ल्ड कप के लिए युजवेंद्र चहल को 15 सदस्यीय टीम में नामित किया गया, लेकिन इस स्टार गेंदबाज को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस बीच युजवेंद्र चहल ने प्लेइंग इलेवन से बड़े मौकों पर दरकिनार किए जाने पर खुलकर बातचीत की है।
आजतक के साथ बातचीत के दौरान युजवेंद्र चहल ने कहा, 'टीम कॉबिंनेशन हमेशा पहले आता है और यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है। हमारे पास अश्विन और अक्षर थे और वो अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। मैं जानता था कि जब भी मैं खेलूं तो मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है। इसलिए रोहित भाई और कोच के बीच सब कुछ क्लियर था।'
चहल ने आगे कहा, 'हर खिलाड़ी को तैयार रहने के लिए कहा गया था। जब आपको 15 सदस्यीय टीम के लिए चुना जाना होता है, तो ये चीजें होती ही हैं।' बता दें कि टीम इंडिया वर्तमान में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर है। इसके बाद उसे बांग्लादेश में ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।
Trending
A Horrible Series For Shikhar Dhawan Comes To An End!#Cricket #BANvIND #IndianCricket #TeamIndia #ShikharDhawan pic.twitter.com/d3N7T4LVRN
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 10, 2022
यह भी पढ़ें:
कौन हैं हैरी पॉटर की शक्ल वाले Abrar Ahmed? जिन्होंने Bazball की कर दी ऐसी-की-तैसी
बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में टीम इंडिया पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं अगर युजवेंद्र चहल की बात करें तो आईपीएल 2022 में राजस्थान के लिए खेलते हुए वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे बावजूद इसके टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।