पाकिस्तान के नए मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) सुर्खियों में हैं। 24 साल के अबरार अहमद को इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला और अपने डेब्यू मैच में ही 5 विकेट झटककर उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अपने आगमन का बिगुल बजा दिया। अबरार अहमद से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी जिसे बेहद कम लोग जानते हैं पांच साल पहले, लाहौर में पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट अकादमी में ये वाक्या घटा था।
उस वक्त मुख्य कोच मुश्ताक अहमद ने 19 साल के 'हैरी पॉटर' की शक्ल वाले बच्चे से पूछा, 'क्या आप जानते हैं कि अब्दुल कादिर कौन है?' जिसपर अबरार अहमद का जवाब आया, 'ये कौन है, कभी नाम नहीं सुना।' इस जवाब को सुनने के बाद मुश्ताक अहमद अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाए थे।
#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/l9LUdcLVgZ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 9, 2022
अबरार के भाई साजिद की मानें तो मुश्ताक अहमद 10 मिनट तक अपनी हंसी ही नहीं रोक पाए। साजिद अहमद ने कराची से द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'हर कोई अबरार की बात सुनकर हंसने लगा और तब मुश्ताक अहमद ने उससे कहा- 'आपने खुद को एक लेग स्पिनर के रूप में पंजीकृत किया है और आप अब तक के सबसे महान खिलाड़ी के बारे में नहीं जानते हैं।'

