भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को आउट करते हुए दोहरे झटके दे दिए। ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत की तरफ से तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने डेब्यू किया था।
5वां ओवर करने आये चहल ने पहली गेंद फुल और स्टंप की ओर डाली। काइल मेयर्स ने इस गेंद पर स्वीप करने की कोशिश कि और गेंद पैड पर जाकर लग गए। अंपायर को लगा गेंद ऑफ स्टंप पर जाकर लगी है इसलिए उन्होंने मेयर्स को आउट दे दिया। हालांकि रीप्ले में दिखाई दिया कि गेंद ऑफ स्टंप को मिस कर रही थी। मेयर्स 1(7) रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
Chahal changes the game around in 3 balls.
— FanCode (@FanCode) August 3, 2023
.
.#INDvWIAdFreeonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/6ltlUhqH0q
चहल ने इसके बाद तीसरी गेंद ब्रेंडन किंग को लेग ब्रेक डाली। किंग फॉरवर्ड डिफेंस से चूक गए क्योंकि वह गलत लाइन पर खेल रहे थे और गेंद पैड पर जाकर लग गयी। वहीं अंपायर ने उन्हें आउट कर दिया। हालांकि किंग ने रिव्यु लिया वो भी उनके पक्ष में नहीं गया और वो एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। किंग ने 19 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाये।