गौतम गंभीर (Gautam Gabhir) भारतीय टीम के नए हेड कोच बन गए हैं और अब जल्द ही टीम के नए बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच और फील्डिंग कोच के नाम का भी ऐलान किया जा सकता है। इसी बीच ये बड़ी खबर सामने आई है कि साल 2011 में इंडियन टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज़ जहीर खान (Zaheer Khar) टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच बन सकते हैं।
ANI की रिपोर्ट्स के अनुसार मौजूदा समय में जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं और इसमें से ही कोई एक टीम से साथ जुड़ सकता है। हालांकि टीम इंडिया का एक और पूर्व गेंदबाज़ जो कि विनय कुमार हैं वो भी टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच बन सकते हैं।
आपको बता दें कि जहीर खान इंडिया के सबसे महान गेंदबाज़ों में से एक हैं। उन्होंने देश के लिए 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट, 200 वनडे मैचों में 282 विकेट और 17 टी20 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। इतना ही नहीं, साल 2011 में जब इंडियन टीम ने श्रीलंका को हराकर ओडीआई वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था तब जहीर खान ने इंडिया के लिए टूर्नामेंट के 9 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे जो कि संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट थे। फाइनल मैच में जहीर ने 10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट झटके थे और 3 मेडन ओवर डाले थे।