भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम ने 7 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल को चार ओवर नहीं करवाए जिसके बाद अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ जहीर खान उनकी कप्तानी से थोड़े नाराज हैं।
जहीर खान ने एक जानी मानी वेकसाइट से बातचीत करते हुए कहा, 'निश्चित रूप से युजवेंद्र चहल के ओवरों को पूरा इस्तेमाल ना करना ऐसा है जिस पर ऋषभ पंत को देखना होगा और टीम मैनेजमेंट भी उनसे इस पर बातचीत करेगा। हमने चहल को कई बार कठिन दिन पर वापसी करते देखा है। चहल के पास कमबैक करते हुए टीम को सफलता दिलाने की क्षमता है।'
उन्होंने ऋषभ पंत की कप्तानी पर बातचीत करते हुए कहा, 'भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए नए बल्लेबाज़ को मैदान पर लाने की जरूरत थी। यह एक ऐसी कॉल थी जो आपके हाथों में थी। ये हो सकता है कि अक्षर पटेल के आखिरी ओवर ने पंत को संकेत दिया हो कि अभी स्पिन गेंदबाज़ विकल्प नहीं है, लेकिन चहल के पास उससे काफी ज्यादा क्षमता है।'