Advertisement
Advertisement
Advertisement

जसप्रीत बुमराह से खुश हुए जहीर खान, कहा इस कारण बल्लेबाजों पर कहर बरपा पाते हैं !

24 सितंबर। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब एक बार फिर अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी का जलवा टेस्ट सीरीज दिखाते नजर आएंगे। 2 अक्टूबर

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat September 24, 2019 • 13:21 PM
जसप्रीत बुमराह से खुश हुए जहीर खान, कहा इस कारण बल्लेबाजों पर कहर बरपा पाते हैं !
जसप्रीत बुमराह से खुश हुए जहीर खान, कहा इस कारण बल्लेबाजों पर कहर बरपा पाते हैं ! (twitter)
Advertisement

24 सितंबर। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब एक बार फिर अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी का जलवा टेस्ट सीरीज दिखाते नजर आएंगे।

2 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। बता दें कि बुमराह टेस्ट रैंकिंग में नंबर 3 गेंदबाज हैं। 

Trending


ऐसे में टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले जसप्रीत बुमराह के बारे में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने बयान दिया है और कहा कि टेस्ट सीरीज में बुमराह की गेंदबाजी देखना काफी दिलचस्प होगा।

जहीर खान ने कहा कि बुमराह के बल्लेबाजों पर हावी होने के पीछे उनका गेंदबाजी एक्शन है। बुमराह का गैर पारंपरिक गेंदबाजी एक्शन उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। जहीर खान ने कहा कि बुमराह की गेंदबाजी का सबसे मजबूत पक्ष उनकी गेंदबाजी एक्शन है। जहीर ने माना है कि बुमराह की गेंदबाजी में वक्त के साथ काफी सुधार हुआ है।

इसके साथ - साथ जहीर ने साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के बारे में कहा कि वो एक शानदार गेंदबाज है। अबतक रबाडा ने 37 टेस्ट में 176 विकटे चटकाए हैं जो इस बात की ओर इशारा करता है। जहीर खान ने वैसे रबाडा को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी में तेजी के साथ - साथ रिवर्स स्विंग कराना सीखना होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement