इंडिया ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में 50 रनों से शिकस्त दी है, लेकिन इसके बावजूद मेहमान टीम का सिर दर्द कम होता नज़र नहीं आ रहा है। दरअसल, सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की वापसी होने वाली है ऐसे में अब टीम का प्लेइंग कॉम्बिनेशन क्या होगा? यह बड़ा सवाल बन चुका है। लेकिन इस मुश्किल सवाल का पूर्व स्टार गेंदबाज़ जहीर खान ने सिंपल जवाब दिया है। जहीर खान ने साफ कहा है कि भारतीय टीम में बदलाव होने के काफी कम चांस हैं।
जहीर खान ने भारतीय टीम के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'यह पता लगाना काफी मुश्किल है कि सेलेक्शन किस दिशा में होगा। हमने देखा है कि भारतीय टीम सीरीज का पहला जीतने के बाद अक्सर कोई भी बदलाव नहीं करती। मुझे लगता है कि दूसरे मैच के लिए कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। अगर बदलाव होता है, तो हमें वह जानने के लिए इंतजार करना होगा।'
पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ ने अपनी राय रखते हुए संभावनाओं पर आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि बदलाव होने की कोई भी संभावना है और भारतीय टीम मोमेंटम भी नहीं खोना चाहेगी। हालांकि अर्शदीप मौजूद नहीं होंगे इसलिए जसप्रीत बुमराह को अर्शदीप की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।'