ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबाज इंग्लैंड को 151 रनों से करारी शिकस्त दी थी। टीम इंडिया को मिली इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का अहम योगदान रहा। सिराज ने टेस्ट मैच में 8 विकेट लिए और टीम की जीत के सूत्रधार बने।
मोहम्मद सिराज के इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी खेल पत्रकार जैनब अब्बास (Zainab Abbas) ने उनकी जमकर तारीफ की है। जैनब अब्बास ने अपने वीडियो में सिराज की तरीफों के पुल बांधे हैं। जैनब अब्बास ने कहा, 'मोहम्मद सिराज वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बनते जा रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में विकेट लीं और अब यहां आकर लॉर्ड्स में विकेट लेना। वो स्पेशल हैं।'
जैनब अब्बास ने आगे कहा, 'सिराज क्वीक हैं, दूसरा उनके पास ग्रेट कंट्रोल है और तीसरा वो गेंद को बाहर की तरफ ले जाते हैं और उनकी लाइन-लेंग्थ कमाल है। भारत के पास 10-15 साल पहले ऐसे तेज गेंदबाज नहीं थे लेकिन अब भारत तेज गेंदबाजों की वजह से अलग टीम बन चुकी है।'