4,4,4: 'टेस्ट है या T20', जैक क्रॉली ने नसीम शाह की 4 गेंदों पर ठोके 14 रन; देखें VIDEO
इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट भी टी-20 अंदाज में खेलती नज़र आ रही है। जैक क्रॉली ने नसीम शाह के पहले ओवर से 14 रन लूटे हैं।
इंग्लैंड की टीम बीते समय में आक्रमक क्रिकेट खेलती नज़र आई है। टेस्ट फॉर्मेट में भी इंग्लिश टीम ने विपक्षी गेंदबाज़ों को दबाव में रखकर बल्लेबाज़ी की है और ऐसा ही रावलपिंडी के मैदान पर भी देखने को मिला। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली ने बेखौफ अंदाज में नसीम शाह के पहले ओवर को निशाना बनाकर एक के बाद एक तीन चौके जड़े। कहने को रावलपिंडी में टेस्ट मैच जा रहा है, लेकिन जैक क्रॉली ने टी-20 अंदाज में बल्लेबाज़ी की।
पहले ओवर में लूटे 14 रन: 19 वर्षीय नसीम शाह शाहीन अफरीदी की गैरमौजूदगी में पाकिस्तानी पेस अटैक की अगुवाई कर रहे है, लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनका पहला ओवर ही काफी महंगा साबित होगा। जैक क्रॉली मानो ड्रेसिंग रूम से सेट होकर आए थे और उन्होंने नसीम की पहली गेंद डॉट खेलने के बाद अगली पर चौका, फिर दो रन, और फिर एक के बाद एक दो चौके और जड़ दिए। इस तरह ओवर से इंग्लिश टीम को पूरे 14 रन मिले और क्रॉली ने तेज शुरुआत की।
Trending
Naseem Shah's first over in Pindi Test#PakvEng #ENGvPAK #Cricketpic.twitter.com/woDcJ5ya7j
— Muhammad Noman (@nomanedits) December 1, 2022
14 runs from the opening over of Naseem Shah. pic.twitter.com/Dq8gAwJMEO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 1, 2022
38 गेंदों में जड़ी हाफ सेंचुरी: नसीम शाह के खिलाफ ही नहीं, जैक क्रॉली पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाज़ों पर भी जमकर बरसे। इस मैच में सपाट पिच का इंग्लिश बल्लेबाज़ ने खूब फायदा उठाया और महज़ 38 गेंदों पर अपने 50 रन ठोक दिए। इतना ही नहीं इंग्लैंड ने महज़ 14 ओवर में बिना किसी नुकसान के 103 रन भी स्कोर बोर्ड पर टांगे।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
महंगे साबित हुए पाकिस्तानी गेंदबाज़: बता दें कि खबर लिखे जाने तक मेजबान टीम के गेंदबाज़ काफी महंगे साबित हुए। इंग्लैंड ने 16 ओवर में 113 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। नसीम शाह ने 6 ओवर में 30, मोहम्मद अली ने 5 ओवर में 31, हारिस रऊफ ने 3 ओवर में 25, और जाहिद महमूद ने 3 ओवर में 25 रन लूटा चुके हैं।