भारत के खिलाफ शुक्रवार (5 फरवरी) से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग सकता है। युवा बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) चोट के कारण इस मैच से बाहर हो सकते हैं। इंग्लैंड के लिए नंबर 3 बल्लेबाजी करने वाले क्रॉली मंगलावर को ड्रेसिंग रूम बाहर फिसलकर बुरी तरह अपने दाएं हाथ की कलाई पर गिर गए थे। जिसके कारण वह बुधवार को ट्रेनिंग नहीं कर पाए।
इंग्लैंट टीम मैनेजमेंट फिलहाल स्कैन के रिजल्ट का इंतजार कर रहा है। अगर क्रॉली की चोट ज्यादा बड़ी होती है तो वह पूरे दौरे से भी बाहर हो सकती है।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी कर कहा, “ जैक क्रॉली बुधवार को चेन्नई में इंग्लैंड के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले सके। वह कल ड्रेसिंग रूम के बाहर फिसल गए थे और उनके सीधे हाथ की कलाई में चोट लगी है। हम फिलहाल स्कैन के रिजल्ट का इंजतार कर रहे हैं और हमें कल इसके बारे में और ज्यादा पता चलेगा।”