जरीन खान, शाहीद अफरीदी ()
15 दिसंबर, शारजाह (CRICKETNMORE)। शारजाह में खेले जा रहे टी- 10 क्रिकेट लीग में सहवाग की टीम मराठा अरेबियंस को शाहिद अफरीदी वाली टीम पख्तून ने दूसरे मैच में 25 रन से हरा दिया। इस मैच में जहां सहवाग फ्लॉप रहे तो वहीं शाहिद अफरीदी ने हैट्रिक विकेट लेकर धमाल मचा दिया।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
एक तरफ जहां इस मैच में अफरीदी की बल्लेबाजी की धूम रही तो वहीं दूसरी ओर बॉलीविड की अभिनेत्री जरीन खान भी इस मैच को देखने के लिए शारजाह में मौजूद थीं। जरीन खान ने शाहिद अफरीदी की टीम पख्तुंस की टीम का सपोर्ट करने के लिए वहां पहुंची थी।