पार्थिव पटेल की कप्तानी वाली केपटाउन सैंप आर्मी ने शनिवार (22 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए जिम एफ्रो टी-10 2023 के चौथे मुकाबले में हरारे हरिकेंस को 15 रन से हरा दिया। हरारे की टीम की यह लगातार दूसरी हार है। 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरारे की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी। टॉम कुरेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केपटाउन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए, इसके अलावा भानुका राजपक्षा ने 24 रन और तदिवानाशे मरुमणि ने 20 रन बनाए।
हरारे के लिए मोहम्मद नबी ने 2 विकेट, ल्यूक जॉन्गवे औऱ क्रिस मपोफू ने 1-1 विकेट हासिल किया।
from our first W of the season
— Samp Army (@samp_army) July 22, 2023
#TeamSampArmy #zimafrot10 #IntheWild pic.twitter.com/l7RGYwD1Kr