Advertisement

ZIM vs BAN: शाकिब अल हसन के पंजे के दम पर बांग्लादेश ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, जिम्बाब्वे को 155 रनों से हराया

विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (102) रन की शानदार शतकीय पारी तथा शाकिब अल हसन (5/30) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने यहां हरारे स्पोटर्स क्लब में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 155 रनों से हराकर

Advertisement
ZIM vs BAN - Bangladesh beat zimbabwe by 155 runs
ZIM vs BAN - Bangladesh beat zimbabwe by 155 runs (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jul 17, 2021 • 12:26 AM

विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (102) रन की शानदार शतकीय पारी तथा शाकिब अल हसन (5/30) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने यहां हरारे स्पोटर्स क्लब में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 155 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।

Shubham Shah
By Shubham Shah
July 17, 2021 • 12:26 AM

यह बांग्लादेश की उनके देश से बाहर रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले साल 2018 में उन्होंने श्रीलंका को दुबई में 137 रनों हाराया था। 
जिम्बाब्वे ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और बांग्लादेश ने लिटन के 114 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 102 रनों के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 276 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 28.5 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Trending

जिम्बाब्वे की तरफ से रेगिस चकाब्वा ने 51 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों के सहारे सर्वाधिक 54 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शाकिब के अलावा तस्किन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन और शोरीफुल इस्लाम को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की ओर से रेगिस के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। जिम्बाब्वे की पारी में रेगिस के अलावा कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 24 और डियोन मियेर्स ने 18 रन रन बनाए। उसका अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंकों तक भी नहीं पहुंच सका।

इससे पहले, बांग्लादेश की पारी में लिटन के अलावा अफीफ हुसैन ने 45, महमूदुल्लाह ने 33, मेहदी हसन ने 26, शाकिब ने 19 और मोहम्मद मिथुन ने 19 रनों का योगदान दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से लुके जोंगवे ने तीन विकेट लिए जबकि ब्लेसिंग मुजारबनी और रिचर्ड नगारबा को दो-दो विकेट और टेंडाई चतारा ने एक विकेट लिया।

Advertisement

Advertisement