ZIM vs BAN - Bangladesh beat zimbabwe by 8 wickets (Image Source: Google)
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेले हरारे के मैदान पर खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने मेजबानों को 8 विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने जिंबाब्वे की टीम 19 ओवर में ही 152 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज चकाब्वा ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा डियोन मेयर्स ने 35 रनों का योगदान दिया।
बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद सैफुद्दीन और शरीफुल इस्लाम के खाते में 2-2 विकेट गया। शाकिब अल हसन और सौम्य सरकार को एक विकेट हासिल हुआ।