Advertisement
Advertisement
Advertisement

ZIM vs BAN, 2nd T20I: गेंदबाजों के कमाल से जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 23 रन से हराया

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच हरारे के मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मेहमानों ने बांग्लादेश को 23 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट

Shubham Shah
By Shubham Shah July 23, 2021 • 20:14 PM
 ZIM vs BAN - Zimbabwe beat Bangladesh by 23 runs
ZIM vs BAN - Zimbabwe beat Bangladesh by 23 runs (Image Source: Google)
Advertisement

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच हरारे के मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मेहमानों ने बांग्लादेश को 23 रनों से हरा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। टीम की ओर से वेसले मेधवेर ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रयान बर्ल ने 34 रनों की पारी खेली। डियोन मेयर्स ने भी 26 रनों की उपयोगी पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजों के दम पर जिंबाब्वे ने बांग्लादेश के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा।

Trending


167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में 143 रनों पर ढेर हो गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज 17 रन पर पवेलियन लौट गए। टीम के लिए शमीम हुसैन ने सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली। इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने कोशिश नहीं की और परी टीम लक्ष्य से 23 रन दूर रह गई।

जिंबाब्वे की ओर से ल्यूक जोंगवे और वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने 3-3 विकेट चटकाए। ब्लेसिंग मुज़ारबानी और तेंडई चतारा को 2-2 विकेट हासिल हुआ।

मेधवेर को उनकी 73 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच  का अवॉर्ड मिला।

जिंबाब्वे की जीत के साथ अब दोनों ही टीमों के लिए यह 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।


Cricket Scorecard

Advertisement