बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच हरारे के मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मेहमानों ने बांग्लादेश को 23 रनों से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। टीम की ओर से वेसले मेधवेर ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रयान बर्ल ने 34 रनों की पारी खेली। डियोन मेयर्स ने भी 26 रनों की उपयोगी पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजों के दम पर जिंबाब्वे ने बांग्लादेश के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा।
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में 143 रनों पर ढेर हो गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज 17 रन पर पवेलियन लौट गए। टीम के लिए शमीम हुसैन ने सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली। इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने कोशिश नहीं की और परी टीम लक्ष्य से 23 रन दूर रह गई।