Zimbabwe vs India Dream11 Prediction: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शनिवार, 06 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप इंडियन कैप्टन शुभमन गिल पर दांव खेल सकते हैं। ये युवा बल्लेबाज़ टी20 फॉर्मेट में 36 की औसत और 137 की स्ट्राइक रेट से 4228 रन बना चुका है। इतना ही नहीं, गिल के नाम टी20 फॉर्मेट में 6 सेंचुरी और 24 हाफ सेंचुरी भी दर्ज हैं। बात करें अगर टी20 इंटरनेशनल की तो गिल के बैट से 14 मैचों में 335 रन निकले हैं। भारत के लिए भी उन्होंने एक सेंचुरी ठोकी है। वो आपको एक लंबी इनिंग खेलकर काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। ऐसे में वो कैप्टन के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे।
उपकप्तान के तौर पर आप सिकंदर रजा को चुन सकते हो। टी20 इंटरनेशनल में सिकंदर के नाम 1947 रन और 60 विकेट दर्ज हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मट में कुल मिलाकर 4967 रन और 137 विकेट चटकाए हैं।
ZIM vs IND 1st T20I: मैच से जुड़ी जानकारी