Zimbabwe vs India Dream11 Prediction: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका चौथा मुकाबला शनिवार, 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप सिकंदर रज़ा को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। रज़ा आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स दिला सकते हैं। वो सीरीज में अब तक बैटिंग से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं, लेकिन उन्होंने इंडिया के 5 विकेट जरूर चटकाए हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी के नाम टी20 फॉर्मेट में 5003 रन और 142 विकेट दर्ज हैं।
उपकप्तान के तौर पर आप ऋतुराज गायकवाड़ को चुन सकते हो। गायकवाड़ बीते समय में गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा 3 मैचों में 66.50 की औसत से 133 रन जड़े हैं। टी20 फॉर्मेट में गायकवाड़ के नाम कुल मिलाकर 4751 रन दर्ज हैं, ऐसे में आप उन पर भरोसा जता सकते हो।