जिम्बाब्वे और नामीबिया ने अफ्रीका रीजनल फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। जिम्बाब्वे ने केन्या को हराकर वापसी की तो नामीबिया ने तंजानिया को मात दी। दोनों टीमों की यह सफलता अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट के लिए उत्साह बढ़ा रही है। अभी केवल तीन टीमों के लिए बचे हुए स्लॉट्स एशिया-ईएपी क्वालिफायर से तय होंगे।
जिम्बाब्वे ने आईसीसी(ICC) मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्वालिफाई न कर पाने के बाद शानदार वापसी की है। सिकंदर रजा की कप्तानी में जिम्बाब्वे ने अफ्रीका रीजनल फाइनल में केन्या को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी जगह पक्की की। गुरुवार(2 अक्टूबर) को पहले गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने विपक्षी टीम को 122-6 पर रोक दिया, जबकि बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण योगदान देकर 15 ओवर में लक्ष्य पूरा कर लिया। ब्रायन बेनेट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
इसी दिन, नामीबिया ने भी हरारे में खेले गए अफ्रीका रीजनल फाइनल में तंजानिया को 63 रन से हराकर चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में प्रवेश किया। जे जे स्मिट और गर्हार्ड एरास्मस ने मैच में चमकते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) October 2, 2025
Namibia makes it four consecutive T20 World Cups pic.twitter.com/4sgcclxgAG