Zimbabwe Announce ODI Squad For Sri Lanka: जिम्बाब्वे क्रिकेट ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सबसे बड़ी खबर यह है कि पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर की टीम में वापसी हुई है। टेलर लगभग चार साल बाद वनडे क्रिकेट में उतर सकते हैं।
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार, 25 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम की अगुवाई क्रेग एर्विन करेंगे। सबसे अहम बात यह है कि अनुभवी बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर की वनडे स्क्वॉड में वापसी हुई है।
श्रीलंका टीम अगस्त-सितंबर 2025 में जिम्बाब्वे दौरे पर होगी। इस दौरे में दो मैचों की वनडे सीरीज और तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार, 29 अगस्त को होगा, जबकि दूसरा वनडे रविवार, 31 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज 3, 6 और 7 सितंबर को आयोजित होगी।