Zimbabwe announces new T20I skipper for the tri-series ()
1 जुलाई,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया औऱ पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेले जाने वाली टी-20 ट्राई सीरीज से एक दिन पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तान के नाम का एलान किया।
इस ट्राई सीरीज के लिए हैमिल्ट न मासाकदजा को जिम्बाब्वे का नया कप्तान बनाया गया है। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
बता दें कि क्रिकेट बोर्ड के साथ सैलेरी की भुगतान के विवाद को लेकर ब्रेंडन टेलर, सिकंदर रजा, ग्रीम क्रेमर औऱ सीन विलियम्स जैसे बड़े खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। जिसके कारण मासाकदजा को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।