पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए ये खिलाड़ी बना जिम्बाब्वे का नया कप्तान
1 जुलाई,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया औऱ पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेले जाने वाली टी-20 ट्राई सीरीज से एक दिन पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तान के नाम का एलान किया। इस ट्राई सीरीज के लिए हैमिल्ट न मासाकदजा को
1 जुलाई,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया औऱ पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेले जाने वाली टी-20 ट्राई सीरीज से एक दिन पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तान के नाम का एलान किया।
इस ट्राई सीरीज के लिए हैमिल्ट न मासाकदजा को जिम्बाब्वे का नया कप्तान बनाया गया है। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
Trending
बता दें कि क्रिकेट बोर्ड के साथ सैलेरी की भुगतान के विवाद को लेकर ब्रेंडन टेलर, सिकंदर रजा, ग्रीम क्रेमर औऱ सीन विलियम्स जैसे बड़े खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। जिसके कारण मासाकदजा को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
1 जुलाई को शुरू होने वाली ट्राई सीरीज में तीनों टीमों पहले राउंड में एक दो-दो मैच खेलेंगी। अंत में दो टॉप टीमों के बीच 8 जुलाई को फाइनल मुकाबला होगा।
ट्राई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम:
हैमिल्टन मासाकदजा (सी), केफास झुवाओ, चामु चिभाभा, वेलिंगटन मासाकदजा, ब्रायन चारी, ब्लैसिंग मुजरबानी, सुलेमान मीरे, तारिसई मुसाकंद, एल्टन चिगुम्बुरा, मैल्कम वॉलर, पीटर मूर, तेंदई चिसोरो, ब्रैंडन मावुता, क्रिस मपोफू, रयान बर्ल, रयान मरे , केली जर्विस।
Hamilton Masakadza has been named Zimbabwe captain ahead of the T20I #TriSeries versus Pakistan and Australia in Harare. Boasting 52 T20I, 193 ODI and 36 Test appearances, at number 10 he is currently Zimbabwe’s highest-ranked batsman in the T20I format. All the best, skipper! pic.twitter.com/lAtk9DbgrW
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) June 30, 2018