ZIM vs SL T20I Series: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच बुधवार, 03 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसके लिए मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने अपनी 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि टीम में सीन विलियम्स (Sean Williams) और ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर सीन विलियम्स, जिन्होंने साल 12 मई साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेला था, वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं।
सिर्फ सीन विलियम्स ही नहीं, 39 वर्षीय विकेटकीपर बैटर ब्रेंडन टेलर को भी टीम में चुना गया है जो कि लगभग 4 साल बाद देश के लिए ये फॉर्मेट खेलने वाले हैं। उन्होंने साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मुकाबला खेला था।