जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं। जिम्बाब्वे की टीम अभी भी 333 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक ओपनिंग बल्लेबाज इनोसेंट काइया नाबाद 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके साथी ओपनर तनुरुवा मकोनी ने 33 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने तेजनारायण चंद्रपॉल और क्रेग ब्रेथवेट की शानदार पारियों के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 447 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। टॉप स्कोर रहे चंद्रपॉल ने 467 गेंदों में 16 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 207 रनों की पारी खेली। उन्होंने सिर्फ पांचवीं पारी में दोहरा शतक पूरा किया है। इसके अलावा कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 312 गेंदों में 182 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 18 चौके जड़े।