BAN vs ZIM 5th T20I: बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ढाका में खेला गया था जिसमें जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा और ब्रायन बेनेट के अर्धशतक के दम पर बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की है।
सीरीज के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद बांग्लादेश के लिए महमदुल्लाह रियाद ने सबसे ज्यादा 44 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली। महमूदुल्लाह के अलावा नाजमुल हुसैन शांतो (36), शाकिल अल हसन (21) और जेकर अली (24) ने भी टीम के लिए कुछ रन बनाकर योगदान किया जिसके दम पर टीम का स्कोर 20 ओवर के बाद 157 तक पहुंच गया।
इसके जवाब में बैटिंग करने मैदान पर आई जिम्बाब्वे की टीम को पहला झटका पावरप्ले के 5वें ओवर में लगा और सलामी बल्लेबाज़ तडिवनाशे मरुमनि 7 बॉल पर सिर्फ एक रन बनाकर शाकिब अल हसन के शिकार बन गए। हालांकि इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम ने वापसी की और ब्रायन बेनेट और सिकंदर रज़ा के बीच दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई।