जिम्बाब्वे टीम ने टेस्ट क्रिकेट में गजब कर दिया, बांग्लादेश को हराकर बना दिया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
6 नवंबर। बांग्लादेश के सिलेत इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने गजब करते हुए बांग्लादेश को 151 रनों से हरा दिया। स्कोरकार्ड साल 2001 के बाद जिम्बाब्वे की टीम विदेशी धरती पर कोई
6 नवंबर। बांग्लादेश के सिलेत इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने गजब करते हुए बांग्लादेश को 151 रनों से हरा दिया। स्कोरकार्ड
साल 2001 के बाद जिम्बाब्वे की टीम विदेशी धरती पर कोई टेस्ट मैच जीतने में सफल हो पाई है तो वहीं साल 2013 के बाद जिम्बाब्वे की टीम टेस्ट मैच जीत पाई है। टेस्ट क्रिकेट में जिम्बाब्वे की यह 12वीं टेस्ट जीत है। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
Trending
आपको बता दें कि बांग्लादेश दूसरी पारी में 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश को जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य दिया गया था लेकिन जिम्बाब्वे के तरफ से गेंदबाज ब्रैंडन मावुता ने 4 विकेट तो वहीं सिकंदर राजा ने 3 विकेट लेकर बांग्लादेश के लिए मुश्किल हालात पैदा कर दिए। वेलिंगटन मसाकाज़ा को 2 विकेट मिला।
जिम्बाब्वे के शॉन विलियम्स को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।शॉन विलियम्स ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसके कारण जिम्बाब्वे पहली पारी में 282 रन बना पाने में सफल रहा था। स्कोरकार्ड
जिम्बाब्वे पहली पारी: 282, दूसरी पारी 181
बांग्लादेश पहली पारी: 143, दूसरी पारी 169
Zimbabwe complete their first away Test win since 2001. Also, their first Test win anywhere since 2013. #BanvZim
— ESPNcricinfo stats (@ESPNcric_stats) November 6, 2018