जिम्बाब्वे की महिला क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जिम्बाब्वे की महिला क्रिकेटर केलिस नधलोवु (Kelis Ndhlovu) के अवैध बॉलिंग एक्शन के चलते उनके बॉलिंग करने पर बैन लगा दिया है। उन पर लगा ये बैन तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू हो गया है।
आईसीसी ने एक आधिकारिक बयान में जानकारी देते हुए कहा, "ज़िम्बाब्वे महिला टीम की केलिस नधलोवु के संबंध में ये निर्णय एक स्वतंत्र मूल्यांकन के बाद लिया गया है जिसमें पुष्टि हुई है कि बाएं हाथ की स्पिनर अवैध गेंदबाजी एक्शन का उपयोग करती हैं। इस कारण उन पर अंतर्ऱाष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर रोक लगाई जाती है।"
19 वर्षीय नधलोवु की 26 जुलाई को बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान मैच अधिकारियों ने रिपोर्ट की थी और उनका साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में मूल्यांकन किया गया था। गेंदबाजी नियमों के अनुच्छेद 6.1 के अनुसार, नधलोवु का निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक वो अपने गेंदबाजी एक्शन का पुनर्मूल्यांकन नहीं करा लेतीं, जिससे ये पुष्टि हो जाती है कि वो अवैध गेंदबाजी एक्शन के बिना गेंदबाजी कर सकती हैं।