कप्तान क्रेग एर्विन (64) और सिकंदर रजा ( नाबाद 59) के शानदार प्र्दशन के दम पर जिम्बाब्वे ने यहां सिविल सर्विस क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 32 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त ली। आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पर उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ।
जिम्बाव्बे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 266 रन बानाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की पूरी टीम 48.4 ओवर में 228 रन पर ऑल आउट हो गई। जिमबाव्बे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रेगिस चकाबवा (2) का विकेट जल्दी गिर गया।
टेलर ने टीम को संभालते हुए 45 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 49 रन की पारी खेली। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान क्रेग एविर्न ने 96 गेंदो में 64 रन की पारी खेली और टीम को शुरुआती झटके से भी उबारा।