Advertisement

सिलहट टेस्ट: शतक से चूके सीन विलियम्स, जिम्बाब्वे पहले दिन बनाए 5 विकेट पर 236 रन

सिलहट, 3 नवंबर (CRICKETNMORE)| सीन विलियम्स (88) और कप्तान हेमिल्टन मासाकाड्जा (52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार का अंत पांच विकेट के नुकसान पर

Advertisement
Sean Williams
Sean Williams (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 03, 2018 • 11:29 PM

सिलहट, 3 नवंबर (CRICKETNMORE)| सीन विलियम्स (88) और कप्तान हेमिल्टन मासाकाड्जा (52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 236 रनों के साथ किया। स्टम्प्स तक पीटर मूर 37 और रेगिस चाकावा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 03, 2018 • 11:29 PM

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसने अपना पहला विकेट ब्रायन चेरी (13) के रूप में 35 के कुल स्कोर पर खोया। ब्रेंडन टेलर छह रन बना सके। 

Trending

यहां से कप्तान और विलियम्स ने टीम का स्कोर 85 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर मासाकाड्जा, अबु जायेद का शिकार हो गए। उन्होंने 105 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। सिकंदर रजा ने 19 रन बनाए। जिम्बाब्वे ने दिन का अपना आखिरी विकेट 201 के कुल स्कोर पर विलियम्स के रूप में खोया। विलियम्स को मेहेदी हसन मिराज ने महामुदुल्लाह की गेंद पर लपका। 

उन्होंने अपनी पारी में 173 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए। 

बांग्लादेश के लिए ताइजुल इस्लाम ने दो विकेट लिए। अबु जायेद, नजमुल इस्लाम, महामुदुल्लाह को एक-एक विकेट मिला।

Advertisement

TAGS
Advertisement