Advertisement

जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास,ऑस्ट्रेलिया को 31 साल बाद हराया

जिम्बाब्वे में चल रही ट्राई सीरीज में मेजबान जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर

Advertisement
Zimbabwe Vs Australia
Zimbabwe Vs Australia ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 04:19 AM

31 अगस्त (नई दिल्ली/हरारे)। जिम्बाब्वे में चल रही ट्राई सीरीज में मेजबान जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 साल बाद जीत हासिल करी है। वन डे में यह इन दोनों टीमों का तीसवां मुकाबला था औऱ इसमें जिम्बाब्वे को दूसरी बार जीत हासिल करी है। जिम्बाब्वे ने 12 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाकर जीत हासिल करी। कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा ने शानदार पारी खेलकर 11406 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के सूखे को दूर किया। एल्टन चिगुम्बुरा ने नाबाद  52 रन की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 04:19 AM

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जिम्बाब्वे के खिलाफ यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे में सबसे कम स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत काफी खराब रही और उसके 5 खिलाड़ी 100 रन के स्कोर से पहले ही पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान माइकल क्लार्क ने नाबाद 68 रन की पारी खेली। उनके अलावा ब्रैड हैडिन ने 49 और बैन कटिंग ने 26 रन की अहम पारी खेलकर टीम को 209 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

Trending

209 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे ने संभली ही शुरूआत करी लेकिन बाद में पारी लड़खड़ा गई और उसके 7 खिलाड़ी 156 रन पर चले गए। लेकिन एल्टन चिगुम्बुरा की नाबाद 52 औऱ प्रोस्पर उत्सेया की नाबाद 30 रन की संभली हुई पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने मैच जीत लिया। 

(सौरभ शर्मा)

Advertisement

TAGS
Advertisement