ENG vs ZIM: इंग्लैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे पर मंडराया पारी की हार का खतरा, दूसरे दिन खेलना पड़ा फॉलोऑन
बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। जिम्बाब्वे को दूसरे दिन मजबूरन फॉलोऑन खेलना पड़ा।

England vs Zimbabwe Only Test Day 1: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। पहली पारी में इंग्लैंड ने 565 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी और जवाब में दूसरे ही दिन जिम्बाब्वे की पहली पारी सिर्फ 265 रनों पर सिमट गई। जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने अपनी टीम के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक बनाया लेकिन उनकी ये पारी भी फॉलोऑन को नहीं टाल सकी।
मेहमान टीम पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम से 270 रन पीछे रही जिसके बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने अपनी दूसरी पारी में भी सिर्फ 30 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए। अब तीसरे दिन अगर कोई चमत्कार नहीं होता है तो इंग्लैंड ये मैच आसानी से जीत सकता है।
जिम्बाब्वे के लिए दूसरे दिन एक ही अच्छी खबर रही और वो 21 वर्षीय बेनेट की बल्लेबाजी थी। जिम्बाब्वे की पहली पारी में 265 रन के स्कोर में 139 रन की शानदार पारी बेनेट की ही थी। बेनेट के अलावा कप्तान क्रेग एर्विन ने 42 और सीन विलियम्स ने भी 25 रन बनाए, लेकिन आखिरी छह विकेट 100 रन के आसपास गिर गए, जिसके चलते इंग्लैंड ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
इंग्लैंड के लिए स्पिनर शोएब बशीर (3-62) और कप्तान बेन स्टोक्स, जो पांच महीनों में पहली बार मैच में गेंदबाजी कर रहे थे, इंग्लैंड के आक्रमण में चमके, जबकि डेब्यू करने वाले सैम कुक को अपना एकमात्र विकेट लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में ओली पोप, जैक क्रॉली और बेन डकेट के शतकों के दम पर पहली पारी में 565 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने भी अर्द्धशतक लगाते हुए 58 रनों का योगदान दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट ब्लेसिंग मुजरबानी ने हासिल किए। बता दें कि 22 साल बाद इंग्लैंड औऱ जिम्बाब्वे के बीच कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऐसे में जिम्बाब्वे तीसरे दिन थोड़ी लड़ाई जरूर लड़ना चाहेगा।