England vs Zimbabwe Only Test Day 1: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है। पहली पारी में इंग्लैंड ने 565 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी और जवाब में दूसरे ही दिन जिम्बाब्वे की पहली पारी सिर्फ 265 रनों पर सिमट गई। जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने अपनी टीम के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक बनाया लेकिन उनकी ये पारी भी फॉलोऑन को नहीं टाल सकी।
मेहमान टीम पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम से 270 रन पीछे रही जिसके बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने अपनी दूसरी पारी में भी सिर्फ 30 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए। अब तीसरे दिन अगर कोई चमत्कार नहीं होता है तो इंग्लैंड ये मैच आसानी से जीत सकता है।
जिम्बाब्वे के लिए दूसरे दिन एक ही अच्छी खबर रही और वो 21 वर्षीय बेनेट की बल्लेबाजी थी। जिम्बाब्वे की पहली पारी में 265 रन के स्कोर में 139 रन की शानदार पारी बेनेट की ही थी। बेनेट के अलावा कप्तान क्रेग एर्विन ने 42 और सीन विलियम्स ने भी 25 रन बनाए, लेकिन आखिरी छह विकेट 100 रन के आसपास गिर गए, जिसके चलते इंग्लैंड ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।