आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 17वें मैच में ज़िम्बाब्वे ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 304 रन के विशाल अंतर से हार का स्वाद चखा दिया। इस मैच में ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया जिस वजह से टीम को ये रिकॉर्ड मार्जिन से जीत मिली। इस दौरान टीम ने कुछ रिकार्ड्स भी अपने नाम किये। यह वनडे में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा वह वर्ल्ड कप क्वालीफायर में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गयी।
ज़िम्बाब्वे ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 304 रन के विशाल अंतर से मात दे दी। उन्होंने यूएसए को 104 रन पर ढेर कर दिया था। इसी के साथ उन्होंने मेंस वनडे में दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की है। रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भारत ने हासिल की है। उन्होंने जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में विराट कोहली के शतक की मदद से 5 विकेट खोकर 390 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं श्रीलंका की टीम 22 ओवरों में 73 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी।
Zimbabwe beat USA by 304 runs, the second biggest margin of win in men's ODIs. They scored 408 batting first which is their highest total in ODIs and also the highest on Zimbabwean soil by any team. Sean Williams (174) outscored the opponents USA (104 all out). #CWCQ
— Mazher Arshad (@MazherArshad) June 26, 2023
50 ओवर के वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हाईएस्ट स्कोर
Highest total in 50-over World Cup Qualifier:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 26, 2023
408/6 - Zimbabwe v USA, today
380/6 - Zimbabwe v Nepal, 2018
379/6 - USA v Denmark, 2009
374/6 - West Indies v Netherlands, today
357/4 - West Indies v UAE, 2018
Zimbabwe in last 2 WC qualifiers top the list.