Advertisement

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज तिनाशे पैनयांगारा त्रिकोणीय श्रृंखला से निलंबित

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को भयभीत करने वाला वीडियो अपनी टीम के

Advertisement
 Tinashe Panyangara
Tinashe Panyangara ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 09:15 PM

हरारे/नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को भयभीत करने वाला वीडियो अपनी टीम के साथियों के साथ साझा करने पर जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज तिनाशे पैनयांगारा को त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 09:15 PM

जिम्बाब्वे क्रिकेट की मीडिया के लिये जारी विज्ञप्ति में इस बात की पुष्टि हो गयी कि पैनयांगारा को अनुशासनहीनता के कारण जिम्बाब्वे शिविर से बाहर कर दिया गया है, लेकिन इसमें कोई अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है।

Trending

बयान के अनुसार, ‘‘28 वर्षीय पैनयांगारा को उनके बर्ताव के लिये एक मैच मैच की फीस का जुर्माना भी लगाया गया है। राष्ट्रीय टीम की अनुशासनात्मक समिति को त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले वनडे की तैयारियों के दौरान उनका बर्ताव खराब लगा था।" माना जा रहा है कि पैनयांगारा ने अपने साथियों को जॉनसन का ऑस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के यूट्यूब चैनल से लिया गया हाईलाइट वाला वीडियो भेजा था। वीडियो में जानसन विकेट लेते हुए दिखायी दिये थे लेकिन वह शॉट गेंदों से इंग्लैंड के गेंदबाजों को भयभीत भी कर रहे थे। हालांकि यह संदेश जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों के लिये मजाक की इच्छा से किया गया था लेकिन कोच स्टीफन मैंगोनगो और मुख्य चयनकर्ता गिवेमोर माकोनी इसका मजाकिया पक्ष नहीं देख सके।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement