जिम्बाब्वे से मिली हार से टूटे श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, कप्तानी छोड़ने पर दिया बयान
11 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे के हाथों वन डे सीरीज में मिली 3-2 की हार से श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज काफी निराश हैं। मैथ्यूज ने इस सीरीज हार को अपने करियर के सबसे खराब समय में से एक बताया
11 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे के हाथों वन डे सीरीज में मिली 3-2 की हार से श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज काफी निराश हैं। मैथ्यूज ने इस सीरीज हार को अपने करियर के सबसे खराब समय में से एक बताया है।
मैथ्यूज ने कहा कि " ये मेरे करियर के सबसे बुरे समय में से एक है और इस हार को पचा पाना बहुत मुश्किल है। हर चीज हमारे खिलाफ गई, टॉस से लेकर विकेट को गलत तरीके से पढ़ना। लेकिन ये कोई बहाना नहीं है। अंत में हम उन्हें हरा पाने के लिए बेहतर टीम नहीं थे। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेली। "
Trending
मैथ्यूज की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को शानदार जीत मिली। लेकिन 2015 वर्ल्ड कप के बाद वन डे में लंका की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम को सिर्फ आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत मिली जबकि पाकिस्तान के हाथों हार मिली। फिर ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे से उसे हार मिली है।
मैथ्यूज ने अभी तक कप्तानी छोड़ने को लेकर कुछ नहीं कहा है क्योंकि वह अपने आप को और समय देना चाहते हैं। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
कप्तानी के बारे में मैथ्यूज ने कहा कि “ मैं अभी कप्तानी छोड़ने के बारे में नहीं सोचा है। अभी इसमें समय है, मैं अपने आपको थोड़ा और समय देना चाहता हूं और इस बारे में सिलेक्टर्स से बात करुंगा। मैंने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।“
भारत के खिलाफ होने वाली बड़ी सीरीज से पहले श्रीलंका को जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है।
मैथ्जूय ने कहा कि “ हमें आगे भारत के खिलाफ सीरीज खेलनी है, लेकिन उससे पहले हमें जिम्बाब्वे के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच खेलना है। भारतीय सीरीज काफी मुश्किल होने वाली है। हमें एक छोटे से समय में अपनी सभी कमियों को ठीक करना होगा। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका