Zimbabwe Squad For T20I Tri Series: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा 14 जुलाई से होने वाली इस सीरीज में जिम्बाब्वे की कमान संभालेंगे।
इसके अलावा इस सीरीज़ के लिए कई और खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिसमें बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ रिचर्ड नगारवा की वापसी भी शामिल है, जो पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण बाहर थे। ऑलराउंडर ब्रायन बेनेट, जो हाल ही में बुलावायो में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में कन्कशन के कारण बाहर हो गए थे, उनकी भी वापसी हुई है।
ज़िम्बाब्वे ने विकेटकीपर-बल्लेबाज़ तफ़ादज़्वा त्सिगा, बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ न्यूमैन न्यामहुरी और लेग स्पिनर विंसेंट मसेकेसा के रूप में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना है। वहीं रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा और ताशिंगा मुसेकिवा भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ हुई पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।