Advertisement

चौथे टी- 20 को 18 रन से जीतकर जिम्बाब्वे ने सीरीज को 2- 2 से ड्रा किया

22 जनवरी, खुलना (CRICKETNMORE) बांग्लादेश औऱ जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का चौथा टी- 20 मैच शेख अबू नासिर स्टेडियम पर खेला जा रहा है। टॉस: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया वेन्यू: शेख अबू नासिर स्टेडियम

Advertisement
चौथा टी- 20: बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे (लाइव स्कोर)
चौथा टी- 20: बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे (लाइव स्कोर) ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 22, 2016 • 03:42 PM

22 जनवरी, खुलना (CRICKETNMORE) बांग्लादेश औऱ जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का चौथा टी- 20 मैच शेख अबू नासिर स्टेडियम पर खेला जा रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 22, 2016 • 03:42 PM

टॉस: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

Trending

वेन्यू: शेख अबू नासिर स्टेडियम

जिम्बाब्वे: जिम्बाब्वे 180/ 4 (20 ओवर में): टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम के तरफ से  हैमिल्टन मसकदज़ा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नॉट 93 रन की पारी खेली तो वहीं मैल्कम वालर ने 36 रन जमाए। इनके अलावा रिचमंड मुटुम्बंई ने 32 रन ठोककर टीम के स्कोर को 180 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। गेंदबाजी में टी अहमद ने 1 विकेट 32 रन देकर चटकाए।

बांग्लादेश: बांग्लादेश 162/ 10 (19 ओवर में): 180 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19 ओवर में 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के तरफ से महमुदुल्लाह ने 54 रन बनाए तो साथ ही केवल मशरफे मुर्तजा 22 रन का योगदान दे पाएं। जिम्बाब्वे के तरफ से गेंदबाजी में तेंदाई चिसोरो ने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो वहीं सिकंदर राजा ने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

टीम अंतिम ग्यारह:

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, (डब्ल्यू) नुरुल हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अल अमीन हुसैन, मुस्तफ़िज़ूर रहमान, अराफात सनी, अबू हैदर, इमरूल कायेस

जिम्बाब्वे: हैमिल्टन मसकदज़ा, वुसी सिबांडा, मैल्कम वालर, सीन विलियम्स, एल्टन चिगुंबुरा (ग), सिकंदर रजा, (डब्ल्यू) पीटर लंगर, ल्यूक जोंगवे, ग्रीम क्रेमर, वेलिंगटन हैमिल्टन, ब्रायन विटोरी, रिचमंड मुटुम्बंई, चामु चिभाभा, नेविल मदजीवा, तौरई मुज़ारबानी, तेंदाई चिसोरो

Advertisement

TAGS
Advertisement