ZIM vs IND 1st ODI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव, ऐसे बनाए अपनी Fantasy XI
जिम्बाब्वे और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा।
ZIM vs IND: मैच से जुड़ी जानकारी
Trending
दिन – गुरुवार, 18 अगस्त, 2022
समय – दोपहर 12: 45 बजे
जगह – हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
ZIM vs IND: Match Preview
जिम्बाब्वे ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम की है। इस सीरीज में ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा जिम्बाब्वे के लिए टॉप स्कोकर रहे। रज़ा ने टीम के लिए 3 मैच में 252 रन जड़े। वहीं इनोसेंट काया टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। काया ने पहले वनडे में शतक जड़ा और 3 मैचों में 127 रन बनाए।
सिकंदर रजा ने अपनी गेंदबाज़ी से भी काफी प्रभावित किया। इस ऑलराउंडर ने 3 मैच में 5 विकेट हासिल किए जिसके दौरान उनका इकोनॉमी रेट 29.30 का रहा। ऐसे में वह भारतीय टीम के खिलाफ भी प्रभावित साबित हो सकते हैं।
भारतीय टीम की बात करें तो हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में धूल चटाई है। शुभमन गिल ने सीरीज के 3 मैचों में 205 रन बनाए। वहीं शिखर धवन ने 3 मैचों में 168 रन जड़े। केएल राहुल की टीम में वापसी हो चुकी है, ऐसे में टीम ओर भी बेहतर नज़र आ रही है।
टीम में शामिल खिलाड़ियों में से शार्दुल ठाकुर ने पिछले तीन मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। वहीं युजवेंद्र चहल के नाम भी 3 मैचों में 7 विकेट दर्ज हैं।
ZIM vs IND: Match Prediction
जिम्बाब्वे की टीम अच्छी लय में नज़र आ रही है, लेकिन इस सीरीज में इंडियन टीम ही फेवरेट रहेगी।
ZIM vs IND Head-to-Head
कुल – 63
जिम्बाब्वे – 10
भारत – 51
टाई – 02
बेनतीजा – 00
ZIM vs IND Team News
दोनों ही टीमों की तरफ से किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबरे सामने नहीं आई है।
ZIM vs IND Probable Playing XI
जिम्बाब्वे: ताकुदज़्वानाशे कैतानो, तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (कप्तान और विकेटकीपर), टोनी मुनयोंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा
भारत - केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर
ZIM vs IND Fantasy XI
विकेटकीपर – रेजिस चकबवा , संजू सैमसन
बल्लेबाज़ – केएल राहुल, दीपक हुड्डा, इनोसेंट काया
ऑलराउंडर – अक्षर पटेल, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा
गेंदबाज़ – विक्टर न्याउची, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर