Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरा टेस्ट : धनंजय के शतक से श्रीलंका मजबूत

हरारे, 6 नवंबर (CRICKETNMORE)। श्रीलंका ने धनंजय डी सिल्वा (नाबाद 100) के शतक और उपुल थरंगा (79) की बदौलत जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन रविवार को पांच विकेट पर 290

Advertisement
Image for हरारे टेस्ट : धनंजय के शतक से श्रीलंका मजबूत
Image for हरारे टेस्ट : धनंजय के शतक से श्रीलंका मजबूत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 06, 2016 • 10:25 PM

हरारे, 6 नवंबर (CRICKETNMORE)। श्रीलंका ने धनंजय डी सिल्वा (नाबाद 100) के शतक और उपुल थरंगा (79) की बदौलत जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन रविवार को पांच विकेट पर 290 रन बना लिए हैं। VIDEO: मिल गया भारत को दूसरा धोनी, साहा की जगह ले सकते हैं..

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 06, 2016 • 10:25 PM

दिन का खेल खत्म होने तक डी सिल्वा, असेला गुणारत्ने (नाबाद 13) के साथ नाबाद लौटे।

Trending

दो मैचों की श्रृंखला में पहला मैच जीतकर पहले ही बढ़त हासिल कर चुकी श्रीलंकाई टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

हालांकि वह अपेक्षित शुरुआत नहीं कर सकी और 100 के स्कोर के अंदर उसकी तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। दिमुथ करुणारत्ने (26) हैमिल्टन मसाकाद्जा की गेंद पर 62 के कुल योग पर सीन विलियम्स के हाथों लपके गए। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

मसाकाद्जा ने अपने अगले ही ओवर में कुशल परेरा (4) को कार्ल मुंबा के हाथों कैच आउट करवा दिया। कौशल सिल्वा (37) भी 84 के कुल योग पर क्रिस मपोफू की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए।

जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए कप्तान चुने गए उपुल थरांगा ने इसके बाद एक छोर की जिम्मेदारी संभाली और कुशल मेंडिस (26) के साथ चौथे विकेट के लिए 28 और डी सिल्वा के साथ पांचवें विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी निभाई।

जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रेमर ने अपने अलावा छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन न तो वह खुद अपनी टीम को बड़ी सफलता दिला सके और न ही कोई और गेंदबाज खास प्रभावित कर सका।

Advertisement

TAGS
Advertisement