Image for हरारे टेस्ट : धनंजय के शतक से श्रीलंका मजबूत ()
हरारे, 6 नवंबर (CRICKETNMORE)। श्रीलंका ने धनंजय डी सिल्वा (नाबाद 100) के शतक और उपुल थरंगा (79) की बदौलत जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन रविवार को पांच विकेट पर 290 रन बना लिए हैं। VIDEO: मिल गया भारत को दूसरा धोनी, साहा की जगह ले सकते हैं..
दिन का खेल खत्म होने तक डी सिल्वा, असेला गुणारत्ने (नाबाद 13) के साथ नाबाद लौटे।
दो मैचों की श्रृंखला में पहला मैच जीतकर पहले ही बढ़त हासिल कर चुकी श्रीलंकाई टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी।