एंड्रयू बालबर्नी-हैरी टैक्टर के शतक गए बेकार, बाऱिश से बाधित मैच में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 3 विके (Image Source: Twitter)
जिम्बाब्वे ने बुधवार (18 जनवरी) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार आयरलैंड को 3 विकेट से हरा दिया। बारिश से बाधित इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रयान बर्ल को उनके शानदार अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरूआत खराब रही और 100 रन के कुल स्कोर से पहले 4 विकेट गिर गए। जिसमें कप्तान क्रेग एर्विन ने 38 रन और गैरी बैलेंस ने 23 रन बनाए। इसके बाद सिंकदर रजा औऱ रयान बर्ल ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की।