Cricket Image for AFG vs ZIB: पांच दिन के टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को मिली दूसरे दिन जीत (Zimbabwe Cricket Team (Image Source: Google))
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को यहां शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन बुधवार को 10 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
अफगानिस्तान की पहली पारी पहले दिन 131 रन पर ऑलआउट हुई थी और जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 250 रन बनाए तथा 119 रनों की बढ़त हासिल की। अफगास्तिान की दूसरी पारी 135 रन पर आउट हुई और जिम्बाब्वे को जीत के लिए केवल 17 रनों का लक्ष्य मिला जिसे जिम्बाब्वे ने 3.2 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।
जिम्बाब्वे की तरफ से दूसरी पारी में केविन कासुजा 12 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 11 रन और प्रिंस मासवाउरे आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर नाबाद रहे।