Advertisement

आईपीएल में युवी पर होगा दबाव- चेतन शर्मा

ट्वंटी20 वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल में हर किसी की नजर युवराज सिंह पर रहेगी। इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा का मानना है कि फाइनल की परफॉर्मेंस के बाद युवी पर थोड़ा मानसिक दबाव जरूर होगा। ऐसे ही कई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 11, 2015 • 00:23 AM
()
Advertisement

ट्वंटी20 वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल में हर किसी की नजर युवराज सिंह पर रहेगी। इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा का मानना है कि फाइनल की परफॉर्मेंस के बाद युवी पर थोड़ा मानसिक दबाव जरूर होगा। ऐसे ही कई पहलुओं पर चेतन ने Cricketnmore.com से बात की, पेश है Cricketnmore से चेतन शर्मा की बातचीत के कुछ अंश:


Q- इस बार आईपीएल इंडिया से बाहर यूएई में हो रहा है। आपको नहीं लगता की इससे इसकी लोकप्रियता पर कुछ असर पढ़ेगा।

Trending


A- इससे पहले 2009 में भी ऐसा ही हुआ था आम चुनाव के समय में आईपीएल इंडिया से बाहर हुआ था। लेकिन इसका असर आईपीएल पर नहीं पड़ा था। लोकप्रियता टेलीविजन से चलती है, जितने भी लोग आईपीएल देखते हैं उनमें से कुछ ही प्रतिशत लोग ग्राउंड में जाकर मैच देख पाते हैं। बाकी बचे लोग टीवी पर देखकर इसका लुत्फ उठाते हैं और टेलीविजन पर देखने वाले को ये फर्क नहीं पड़ता की मैच यूएई में हो रहा है या फिर इंडिया में। हाल ही इंडिया ट्वंटी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी तो लोग इस बार आईपीएल को लेकर काफी उत्सुक हैं। कई लोग ऐसे है जो आईपीएल का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं।


Q- आईपीएल में आपकी पसंदीदा टीम कौन सी है। 

A-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू की टीम काफी मजबूत है। टीम काफी शानदार है, युवराज सिंह का टीम में आए हैं, टीम में क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े खिलाड़ी है। आरसीबी के अलावा आईपीएल में मेरी दूसरी फेवरेट टीम सनराइजर्स हैदराबाद है।  


Q- ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद, आईपीएल में जब युवराज सिंह खेलने उतरेंगे तो क्या उनके ऊपर मानसिक दवाब होगा ? 

A- हां थोड़ा सा दबाव जरूर होगा, मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है 1986 में शारजहां में पाकिस्तान के खिलाफ मेरी आखिरी बॉल पर जावेद मियांदाद ने सिक्स मारकर मैच जीता था। उस मैच के बाद मैंने 1986 में ही इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरिज का पहला मैच ओवल में खेला था तो उस सिक्स का दबाव उस मैच में भी मेरे ऊपर था। लेकिन एक मैच से न कोई बड़ा प्लेयर बनता है और न कोई छोटा। वो एक बुरा दिन था, युवराज सिंह एक बड़े प्लेयर हैं और वह वापसी जरूर करेंगे।


Q- आईपीएलल में आपका फेवरेट बैट्समैन और बॉलर कौन हैं ? 

A- एक क्रिकेटर और आईपीएल के कमेंटटेटर के तौर पर क्रिस गेल मेरे फेवरेट बैट्समैन हैं और मैं चाहूंगा कि जिस टाइम क्रिस गेल बैटिंग कर रहे हों उस समय मैं कमेंटरी करूं। पिछले साल जब आईपीएल में क्रिस गेल ने शतक मारा था जिसमें  उन्होंने  17 सिक्स मारे थे, उस समय मै कमेंटरी कर रहा था और कमेंटरी करते हुए मेरा गला सूख गया था। अगर बात बॉलर की हो तो ट्वंटी20 वर्ल्ड कप के बाद मेरी नजर अमित मिश्रा पर रहेगी। वह पिछले साल आईपीएल के सबसे सफल बॉल रहे थे और हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैं देखना चाहता हूं कि वह इस विश्वास के साथ आईपीएल में आएगा और अपनी टीम को कितने मैच जीताएगा। वह सनराइजर्स की टीम के लिए एक अच्छे प्लेयर साबित होंगे, इसलिए आईपीएल में मेरी दूसरी पसंदीदा टीम भी सनराइजर्स हैदराबाद है। 


Q- क्या आपको लगता है कि वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, भज्जी और इरफान ब्रदर्स के पास आईपीएल के जरिए नेशनल टीम में वापसी करने का मौका है ?

A- बाकी प्लेयर्स के मुकाबले गौतम गंभीर के पास अच्छा मौका है। इसी साल टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस समय हमारी ओपनिंग जोड़ी संघर्ष भी कर रही है। मुझे लगता है कि इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट मैचों में गंभीर को मौका मिल सकता है लेकिन इसके लिए उन्हें आईपीएल में अच्छा खेल दिखाना होगा। लेकिन अगर सहवाग , भज्जी और इरफान ब्रदर्स को नेशनल टीम में वापसी करनी है तो उन्हें कुछ अजूबा कर के दिखाना होगा। इन खिलाड़ियों को अपने दम पर अपनी टीम पर मैच जीतना होंगे और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाना होगा और जिताना होगा । वीरू, भज्जी , और इरफान ब्रदर्स में से किसी के लिए मुझे वन डे में जगह नजर नहीं आ रही है। इनकी शानदार परफॉर्मेंस या किसी खिलाड़ी की इंजरी सिलेक्टर्स को इन्हें चुनने के लिए मजबूर कर सकती है। ये सभी इंडिया के बड़े खिलाड़ी रहे हैं और इन्होंने टीम को कई मैच जिताये हैं लेकिन अब इन्हें दरवाजा खटका कर नहीं दरवाजा तोड़कर टीम में आना होगा ।


Q- क्या आपको लगता है कि हमारे पास 2015 वर्ल्ड कप के लिए ओपनिंग जोड़ी है ?  

A- आईपीएल में हमें ओपनिंग जोड़ी के लिए थोड़ा आइडिया लग जाएगा। इस समय टीम की ओपनिंग जोड़ी संघर्ष कर रही है और शिखर धवन भी रन नहीं बना पा रहे हैं। कभी कभी होता है ऐसा जब खिलाड़ी का बुरा समय आता है।  कपिल देव और सुनील गावसकर के साथ भी ऐसा हुआ है। लेकिन धवन एक अच्छे प्लेयर हैं और वो आईपीएल में अच्छा करके वापसी करेंगे।


Q- Cricketnmore के लिए  कोई मैसेज देना चाहेंगे। 

A- Cricketnmore के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं। आप इस नयाब तरीके से लोगों तक क्रिकेट से जुड़ी हर खबर पहुंचाते रहें।


सौरभ शर्मा
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS