Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए क्रिस गेल की टीम में वापसी

एंटीगुआ/नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज के लिए पिछले एक महीने से पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की वेस्टइंडीज की टीम

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 02, 2015 • 21:30 PM
()
Advertisement

एंटीगुआ/नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज के लिए पिछले एक महीने से पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की वेस्टइंडीज की टीम में वापसी हुई है। गेल की वापसी से उम्मीद की जा रही है कि टीम के ओपनिंग बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी जो वनडे सीरीज के दौरान काफी संघर्षरत रही थी। इसके साथ ही उनकी वापसी ऐसे समय हुई है जब गत चैंपियन टीम को इसी माह बंगलादेश में शुरू होने जा रहे ट्वेंटी-20 विश्वकप में हिस्सा लेना है।

गौरतलब है कि गेल गत माह आयरलैंड के खिलाफ पहले ट्वेंटी-20 में चोटिल होने के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे थे। इसी कारण से वह हाल ही में संपन्न हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी कैरेबियाई टीम का हिस्सा नहीं बन पाये जिसे मेजबान टीम 2-1 से गंवा बैठी थी।

Trending


टीम इस प्रकार है :

डैरेन सैमी (कप्तान), सैम्युअल बद्री, ड्वेन ब्रावो, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कोटरेल, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, सुनील नारायण, दिनेश रामदीन, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, मार्लेन सैम्युअल्स, कृष्मर संतोकी, लेंडल सिमंस और ड्वेन स्मिथ।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS