क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने खिलाडियों की सूची में अब कैफ भी शामिल
नई दिल्ली, 09 (हि.स.) । कभी भारतीय टीम के रीढ रहे कलात्मक बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का नाम भी अब क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने खिलाडियों की सूची में आ गया है। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए 194 प्रत्याशियों की
नई दिल्ली, 09 (हि.स.) । कभी भारतीय टीम के रीढ रहे कलात्मक बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का नाम भी अब क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने खिलाडियों की सूची में आ गया है। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए 194 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है, जिसमें मोहम्मद कैफ का भी नाम शामिल है।
खबरों के मुताबिक कैफ ने इस पर खुशी जताते हुए इसे अपनी नई पारी करार दिया है और कहा है कि वो इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। कैफ ने कहा है कि उनको खुशी है कि वो उसी फूलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव में खड़े होंगे जहां का प्रतिनिधित्व कभी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू किया करते थे।
Trending
मोहम्मद कैफ को 2006 में खराब फॉर्म के चलते टेस्ट व वनडे टीम से बाहर किया गया था, जिसके बाद 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो टीम में जगह पाने में तो सफल रहे लेकिन खेल नहीं सके। उसके बाद से अब तक वो भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना सके। हालांकि एक बेहतरीन फील्डर और शानदार बल्लेबाज के तौर पर पहचाने जाने वाले 33 वर्षीय कैफ अब भी पूरी तरह से घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील