मैच का समय- शाम 4 बजे
18 अप्रैल ( अबुधाबी)लगातार दो बार आईपीएल चैंपियन रही चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला आज किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। चेन्नई आईपीएल की सबसे मजबूत टीम रही है। इस मैच के जरिए टीम अपना ध्यान क्रिकेट की तर लाना चाहेगी। टीम इस समय स्पॉट फीक्सिंग के प्रकरण से जूझ रही है क्यों टीम के कई खिलाड़ियों और अधिकारियों को आरोपों के घेरे में रखा गया है।
कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने यह स्वीकार किया कि मैदान से बाहर के मुद्दों की अनदेखी नहीं की जा सकती और यह टीम के लिये ध्यान भंग करने जैसा ही है। फ्लेमिंग ने स्पॉट फीक्सिंग का जिक्र करते हुए कहा कि काफी कुछ चल रहा है, मैं झूठ नहीं कहूंगा। टूर्नामेंट से पहले ध्यान भंग करने के लिये काफी कुछ घटा। मुझे लगता है कि हम सभी अनिश्चित थे कि इसमें क्या होगा।
चेन्नई की टीम का आज 100वां आईपीएल मैच होगा और सुरेश रैना भी आईपीएल में 100 मैच खेलने का अपना आकड़ा पूरा करेंगे। वह आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।