पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ‘करो या मरो’ की स्थिति में भारत
मीरपुर/नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। एशिया कप में भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कल का मैच ‘करो या मरो’ की तरह होगा। श्रीलंका ने भारत और पाकिस्तान को हराकर अपना फाइनल में पहुंचना लगभग तय कर लिया है।
मीरपुर/नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। एशिया कप में भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कल का मैच ‘करो या मरो’ की तरह होगा। श्रीलंका ने भारत और पाकिस्तान को हराकर अपना फाइनल में पहुंचना लगभग तय कर लिया है। अब फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम के लिये मुकाबला पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच है। दोनों टीमें एक मैच जीतने के अलावा एक हार चुकी है।
गत चैम्पियन पाकिस्तान को हालांकि एसोसिएट देश अफगानिस्तान पर जीत के साथ एक बोनस अंक भी मिला था। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया लेकिन कल रात श्रीलंका से दो विकेट से हार गया। पाकिस्तान को श्रीलंका ने पहले मैच में 12 रन से हराया था। बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिये विराट कोहली का शतक जीत की कुंजी रहा जबकि पाकिस्तान के लिये उमर अकमल ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाया।
Trending
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में हालांकि पिछले रिकार्ड मायने नहीं रखते क्योंकि हर बार दोनों का मकसद एक दूसरे को हर हालत में हराने का होता है। भारतीय टीम के लिये चिंता का सबब मध्यक्रम की विफलता है जिसे देखते हुए चेतेश्वर पुजारा को उतारा जा सकता है। टेस्ट विशेषज्ञ पुजारा की गिनती आक्रामक बल्लेबाजों में नहीं होती है लेकिन वे एक छोर संभालकर खेल सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार