लंदन/ नई दिल्ली, 05 फरवरी (हि.स.) । इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा केविन पीटरसन को आगामी दौरों से बाहर किये जाने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों ने मिश्रित प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पूर्व कप्तान बॉब विलिस ने कहा कि नए प्रबंध निदेशक पॉल डाउनटोन का यह निर्णय ईसीबी के अधिकार को दर्शाता है। पीटरसन के पहले कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि ईसीबी स्वतंत्र विचारों वाले खिलाड़ी (पीटरसन) को नियंत्रित करने में नाकाम रहा।
पूर्व तेज गेंदबाज विलिस ने कहा कि इस मामले को ठोस ढंग से निपटाने के लिए पॉल डाउनटोन को बधाई। इस उचित कदम के जरिए उन्होंने अपनी छाप छोड़ी।
माइकल वॉन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड को करारी हार मिली थी और उसे बलि का बकरा चाहिए था। आपको स्वतंत्र विचारों वाले व्यक्ति को नियंत्रित करते आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे खुशनसीब थे कि उन्हें आईपीएल प्रारंभ होने के पहले पीटरसन के साथ खेलने का मौका मिला। ईसीबी अच्छी तरह से पीटरसन का उपयोग नहीं कर पाया।