पहली जीत के लिए चेन्नई देगी दिल्ली को टक्कर
21 अप्रैल (दिल्ली/अबुधाबी) दो बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी चेऩ्ऩई सुपरकिंग्स आईपीएल 7 में पहली जीत के लिए आज दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलेगी । चेन्नई को पिछले मैच में किंग्स इलेवन के हाथों 6 विकेट से करारी हार का
21 अप्रैल (दिल्ली/अबुधाबी) दो बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी चेऩ्ऩई सुपरकिंग्स आईपीएल 7 में पहली जीत के लिए आज दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलेगी । चेन्नई को पिछले मैच में किंग्स इलेवन के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई ने 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन पंजाब ने बड़ी आसानी से यह टारगेट हासिल कर लिया था। दिल्ली का यह तीसरा मैच है, पहले मैच में दिल्ली को आरसीबी का हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन शनिवार को केकेआर के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की थी।
Trending
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चेन्नई के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की थी लेकिन गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए थे। जिसकी वजह से 18.5 ओवर में ही पंजाब की टीम ने 206 रन बना लिए थे। ब्रैंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर शतकीय साझेदारी की थी। स्मिथ और मैकुलम की जोड़ी को इस मैच में भी कमाल करना होगा और धोनी, रैना और ब्रावो को उनका साथ देना होगा। चेन्नई की टीम अपने ऑलराउंड खेल के लिए जानी जाती हैं लेकिन पंजाब के खिलाफ वह चीज देखने को नहीं मिली। खिलाड़ियों ने कैच छोड़े और गेंदबाज रन बनने से नहीं रोक पाए। आशीष नेहरा और मोहित शर्मा की गेंदबाजी के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। आर अश्विन को पिछले मैच के मुकाबले औऱ अच्छा प्रदर्शन करना होगा और रविंद्र जडेजा को उनका साथ देना होगा।
केविन पीटरसन के बिना खेल रही दिल्ली की टीम को अपने पहले मैच मे हार मिली और दूसरे में जीत। आरसीबी से मिली करारी हार से उबरने के बाद उसने केकेआर खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी। दोनों मैचों में दिल्ली की टीम की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही है। दो मैचों में दिल्ली के गेंदबाजों ने विरोधी टीम के खिलाफ शुरूआत में तो अच्छी पकड़ बनाई लेकिन बाद के ओवरों में अपना नियंत्रण खो बैठे थे । जे पी डुमिनी अच्छे फॉर्म में हैं और दिनेश कार्तिक ने भी पिछले मैच में शानदार हाफ सेंचुरी मारी थी। दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी पिछले दो मैचों में अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रही है। इस मैच में अगर उसे जीतना है तो उसकी ओपनिंग जोड़ी को कमाल करना होगा।
दिल्ली ने चेन्ऩई को आखिरी बार 2012 के आईपीएल में हराया था। उसके बाद अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स चार बार दिल्ली को हरा चुकी है।
टीमें:
चेन्नई : ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैकुलम, सुरेश रैना, फैफ डू प्लेसिस, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर ), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आशीष नेहरा, पवन नेगी, मोहित शर्मा, बेन हिल्फेनहॉस, मैट हेनरी, बाबा अपराजित, सैमुअल बद्री, मिथुन मन्हास, ईश्वर पांडे, विजय शंकर, रोनित अधिक, जॉन हेस्टिंग्स
दिल्ली : मयंक अग्रवाल, मुरली विजय, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), जीन पॉल डुमिनी, मनोज तिवारी, रॉस टेलर, जेम्स नीसैम, नाथन कल्टर-नील, शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, केविन पीटरसन, राहुल शुक्ला, केदार जाधव, सिद्घार्थ कौल, राहुल शर्मा, सौरभ तिवारी, लक्ष्मी रतन शुक्ला, क्विंटन डे कॉक, मिलिंद कुमार, वेन पार्नेल, एचएस शरत, जयंत यादव
सौरभ शर्मा