बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की करने उतरेगा पाकिस्तान
मीरपुर/नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.) । भारत पर जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी पाकिस्तान की टीम कल यहां एशिया कप के अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की
मीरपुर/नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.) । भारत पर जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी पाकिस्तान की टीम कल यहां एशिया कप के अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की करने इरादे से उतरेगी। शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और तीन मैचों में नौ अंक जुटा चुका पाकिस्तान कल होने वाले मैच में जीत का प्रबल दावेदार होगा। शाहिद आफरीदी की धमाकेदार पारी से कल शेर ए बांग्ला स्टेडियम में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद लय पाकिस्तान के पक्ष में है। पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन उसने इसके बाद बांग्लादेश और भारत के खिलाफ लगातार मैचों में जीत दर्ज की।
दूसरी तरफ, पाकिस्तान की जीत भारत की राह और मुश्किल कर देगी। ऐसे में अगर भारत को फाइनल में जगह बनानी है तो उसके श्रीलंका की अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ हार की दुआ करनी होगी। हालांकि इन दोनों मैचों में श्रीलंका की हार की संभावना बेहद कम है। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी लेकिन इसके बाद उसे श्रीलंका और फिर पाकिस्तान के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की नेट रन गति माइनस 0–027 है जबकि पाकिस्तान की प्लस 4–438 है।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील