Advertisement
Advertisement

बड़े शाट खेलने की ललक टीम को मुश्किल हालात में ले जाती रही है-आफरीदी

मीरपुर/नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.) । एशिया कप में भारत के खिलाफ अपनी विस्फोटक पारी से पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले शाहिद आफरीदी ने स्वीकार किया कि बड़े शाट खेलने की उनकी ललक कई बार टीम को मुश्किल हालात में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 09, 2015 • 15:39 PM
()
Advertisement

मीरपुर/नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.) । एशिया कप में भारत के खिलाफ अपनी विस्फोटक पारी से पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले शाहिद आफरीदी ने स्वीकार किया कि बड़े शाट खेलने की उनकी ललक कई बार टीम को मुश्किल हालात में ले जाती रही है। उन्होंने कहा कि एक और दो रन के लिये दौड़ने से वह दुविधा में आ जाते हैं।

आफरीदी ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को कल भारत पर एक विकेट से जीत दिलाई। आफरीदी ने 18 गेंद पर 34 रन की पारी के बाद एक खेल चैनल से कहा कि मैंने पिछले मैचों में कुछ बेवकूफाना शाट खेले। मुझे पता है कि मेरी बल्लेबाजी टीम के लिये बहुत अहम है लिहाजा मुझे लगातार अच्छा खेलना होगा। इससे टीम को फायदा होगा।

Trending


उन्होंने कहा कि यदि मेरे पास बल्लेबाजी के लिये 15 से 25 ओवर हैं तो कप्तान मुझे एक दो रन लेकर पारी को आगे बढाने के लिये कहते हैं। मैं दुविधा में पड़ जाता हूं। यह मेरा स्वभाव नहीं है। मैं कम ओवरों में बेहतर खेल पाता हूं क्योंकि एक तरह से सोचता हूं। इससे मैं सहज महसूस करता हूं। कल की पारी के बारे में आफरीदी ने कहा कि उन्हें आखिरी ओवर फेंकने वाले आर अश्विन की गेंद पर बड़े शाट खेलने का यकीन था। उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मैं उसकी कैरम बाल को मार सकता हूं। मैने उसकी गेंद को भांप लिया था। उसने आन साइड पर फील्ड लगाई थी और मुझे लगा कि एक्स्ट्रा कवर में शाट खेला जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement