Advertisement
Advertisement

भारत के मशहूर बल्लेबाजी क्रम का सामना पाक की दमदार गेंदबाजी से-अब्बास

फतुल्लाह/नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। एशिया कप में कल के बहुचर्चित मुकाबले को लेकर रोमांचित मुख्य पाकिस्तानी क्रिकेट सलाहकार जहीर अब्बास ने कहा है कि भारत के मशहूर बल्लेबाजी क्रम का सामना उनकी टीम की दमदार गेंदबाजी से है। पाकिस्तान

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 09, 2015 • 17:43 PM
()
Advertisement

फतुल्लाह/नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। एशिया कप में कल के बहुचर्चित मुकाबले को लेकर रोमांचित मुख्य पाकिस्तानी क्रिकेट सलाहकार जहीर अब्बास ने कहा है कि भारत के मशहूर बल्लेबाजी क्रम का सामना उनकी टीम की दमदार गेंदबाजी से है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने पत्रकारों से कहा कि दोनों टीमों की अपनी कमजोरियां है। यह निर्भर करता है कि उस दिन कौन अच्छा प्रदर्शन करेगा और अपनी गलतियों से सबक लेगा। यह करीबी मुकाबला होगा और जो भी अच्छा खेलेगा, वह जीतेगा। दोनों टीमें बहुत अच्छी है और मुझे यकीन है कि मुकाबला रोमांचक होगा।

Trending


उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी गेंदबाजी बहुत बेहतर है लेकिन मैं यह भी कहूंगा कि भारतीय बल्लेबाजी भी शानदार है। अब्बास ने कहा कि भारत का आकलन दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में मिली करारी हार के आधार पर नहीं किया जाना चाहिये। कहा कि न्यूजीलैंड के विकेट अलग थे और भारतीय बल्लेबाजों को तेज तथा उछालभरे विकेटों पर दिक्कत आती है। यहां हालांकि पिचें पाकिस्तान और भारत जैसी है लिहाजा यह घर में खेलने जैसा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement